WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Labour Card Online Apply 2025 : बिहार लेबर कार्ड के लिए यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन और पाएं हरेक योजना का लाभ

Bihar Labour Card Online Apply 2025 : बिहार लेबर कार्ड के लिए यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन और पाएं हरेक योजना का लाभ

Bihar Labour Card Online Apply 2025 : दोस्तों बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य के भवन निर्माण से जुड़े सभी मज़दूरों के लिए लेबर कार्ड बनाने की योजना शुरू की गई है। जिस योजना का नाम बिहार लेबर कार्ड योजना रखी गई है। इस योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा भवन निर्माण से जुड़े सभी मज़दूरों को लेबर कार्ड दिया जाएगा। जिसकी पूरी जानकारी हम इस हिंदी लेख के माध्यम से आप सभी को विस्तारपूर्वक आसान भाषा में बताने वाले हैं तो आप इसे अंत तक जरूर पढ़िएगा।

दोस्तों, हम आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि Bihar Labour Card Online Apply के तहत हरेक साल सभी लेवर कार्ड धारकों को ₹5,500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। तो ऐसे में अगर आप भी भवन निर्माण से जुड़े कामों को करते हैं तो आपको अपना बिहार लेबर कार्ड अवश्य ही बनवाना चाहिए। जिससे कि आपके और आपके बच्चे को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का बेनिफिट मिलती रहे। Bihar Labour Card Online Apply

Join WhatsApp Channel

Bihar Labour Card Online Apply : Overall

Name Of The DepartmentLabour Resources Department Government Of Bihar
Name of The ArticleBihar Labour Card Online Apply
Type Of ArticleSarkari Yojana
Who Is EligibleBihar Building Construction Workers
Apply ModeOnline
Application FeeRs.50/-
Official WebsiteClick Here
Detailed InformationPlease Read The Article Completely

बिहार लेबर कार्ड के लिए यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन और पाएं हरेक योजना का लाभ

Bihar Labour Card Online Apply दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख के माध्यम से हम आप सभी बिहार के मजदूर वर्ग के नागरिको का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं अब दोस्तों, हम आप सभी को जानकारी के लिए बताते चलें कि बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य के भवन निर्माण से जुड़े सभी मज़दूरों के लिए Bihar Labour Card Online Apply करने की प्रक्रिया चलाई जाती है। जिसके अंतर्गत बिहार के हरेक मजदूर का लेवर कार्ड बिहार सरकार द्वारा निर्गत किया जाता है।

Join Telegram Channel

Bihar Labour Card Online Apply : जिस मजदूर का लेबर कार्ड बना हुआ रहता है उनको एवं उनके बच्चों को कई प्रकार के बेनिफिट दिए जाते हैं, जिसके लिए सभी बिहारी मज़दूरों को लेबर कार्ड जरूर बनवानी चाहिए। ताकि उनको हरेक योजनाओं का लाभ मिल सके लेबर कार्ड बनाने के लिए हम इस लेख के अंत में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक प्रदान कर दिए हैं जहाँ से आप Bihar Labour Card Online Apply के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और आसानी से अपना लेबर कार्ड बनवा सकते हैं।

बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा ऑनलाईन संचालित कल्याणकारी योजनाएँ

क्र0योजना का नामपात्रतायोजना की राशिआवश्यक दस्तावेज/कागजात
1भवन मरम्मति अनुदानतीन वर्ष की सदस्यताबीस हजार रूपयेजमीन का स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC)
जमीन का वर्तमान (Current) रसीद)
निबंधित निर्माण श्रमिक के साथ मरम्मती वाले घर का फोटो
2साईकिल क्रय अनुदानएक वर्ष की सदस्यतारूपये 3,500/- या साईकिल क्रय की रसीद की राशि जो, न्यूनतम होक्रय की गयी साईकिल का रसीद (GST Voucher)
निर्माण श्रमिक का बोर्ड के नाम के साथ साईकिल का फोटो
3औजार क्रय अनुदान03 वर्ष की सदस्यता एवं कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षितअधिकतम पन्द्रह हजार रूपये तक का औजारकौशल उन्नयन से प्रशिक्षणोपरांत प्राप्त प्रमाण पत्र
4मृत्यु लाभसदस्यतास्वभाविक मृत्य पर दो लाख रूपयेमृत्यु प्रमाण पत्र
आश्रित या पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र
नामित का आधार कार्ड एक से अधिक नामित की स्थिति में नामांकितो का शेयर प्रतिशत
दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रूपयेमृत्यु प्रमाण पत्र
नामित का आधार कार्ड
आश्रित या पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र
प्राथमिकी रिपोट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग से लाभ नहीं प्राप्त होने का शपथ पत्र
एक से अधिक नामित की स्थिति में नामांकितो का सहमति शपथ पत्र, पंचनामा, (यदि प्राथमिकी/ पोस्टमार्टम नही हों) अथवा जहां लागू हो
5दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायतासदस्यतापाँच हजार रूपयेमृत्यु प्रमाण पत्र
आश्रित या पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र
प्राथमिकी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट (दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में)
6लाभार्थी की चिकित्सा सहायतासदस्यतामुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशिचिकित्सा के संबंध में सिविल सर्जन का प्रमाण पत्र
चिकित्सा पर किये गये व्यय का रसीद
मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से लाभ नही लेने का शपथ पत्र
7विवाह के लिए वित्तीय सहायतातीन वर्ष की सदस्यतापचास हजार रूपयेविवाह निबंधन प्रमाण पत्र
वर एवं वधु का आधार कार्ड
विवाह का फोटो एवं निमंत्रण या आमंत्रण पत्र
8पेंशनपाँच वर्ष की सदस्यता एवं 60 वर्ष की आयुएक हजार रूपयेसामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पेंशन से आच्छादित नही होने का प्रमाण पत्र
जीवन प्रमाण पत्र (स्वघोषित)
9मातृत्व लाभएक वर्ष की सदस्यताप्रथम दो बच्चों के प्रसव पर प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल श्रमिक हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों की मजदूरी के समतुल्य राशिशिशु का जन्म प्रमाण पत्र/अस्पताल प्रसव प्रमाण पत्र
सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत बच्चे का प्रथम टीका प्रमाण पत्र
10विकलांगता पेंशनएक वर्ष की सदस्यताएक हजार रूपये प्रतिमाह तथा स्थायीपूर्ण निःशक्तता में 75,000/- एक मुश्त एवं स्थायी आंशिक निःशक्तता में 50,000/- एक मुश्त।सिविल सर्जन द्वारा निर्गत विकलांगता प्रमाण पत्र
सरकारी अस्पताल की चिकित्सा की विवरणी, भर्ती की तिथि एवं छुट्टी से संबंधित प्रमाण पत्र
चिकित्सक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित मेडिकल बिल
11पारिवारिक पेंशनमृत पेंशनधारी निबंधित निर्माण श्रमिक के जीवित पति/पत्नी को पेंशनधारी को प्राप्त राशि का पचास प्रतिशत या सौ रूपये जो भी अधिक हो।पेंशनधारी का मृत्यु प्रमाण पत्र
नामित/आश्रित का आधार कार्ड
आश्रित/पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र
जीवन प्रमाण पत्र (स्वघोषित)
12नकद पुरस्कारएक वर्ष की सदस्यताप्रत्येक वर्ष श्रमिक के अधिकतम दो संतानों को बिहार राज्य में किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक, 70% से 79.99% तथा 60% से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर क्रमशः 25 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार रूपये।मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट/10+2 का अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र
13शिक्षा के लिए वित्तीय सहायताएक वर्ष की सदस्यतानिबंधित निर्माण कामगारों के पुत्र एवं पुत्री कोपुत्र/पुत्री के नामांकन से संबंधित प्रमाण पत्र
शिक्षण संस्थान द्वारा नामांकन/शिक्षण शुल्क का रसीद
IIT/IIM/AIMS जैसे उत्कृष्ट संस्थानों में दाखिला होने पर पूरा ट्यूशन फीस
बी.टेक या समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर एकमुश्त रूपये बीस हजार रूपये।
सरकारी पोलिटेकनिक/नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्ययन के लिए एकमुश्त रूपये दस हजार रूपये।
सरकारी ITI या समकक्ष कोर्स के लिए एकमुश्त पाँच हजार रूपये।
14पितृत्व लाभपुरूष श्रमिक की एक वर्ष की सदस्यता, जिनकी पत्नी निबंधित नहीं होप्रथम दो प्रसवों के लिए छः हजार रूपये प्रति प्रसव की दर से।शिशु का जन्म प्रमाण पत्र/अस्पताल प्रसव प्रमाण पत्र
सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत बच्चे का प्रथम टीका प्रमाण पत्र
पत्नी निबंधित निर्माण श्रमिक नही है, के संबंध में स्व शपथ पत्र एवं पत्नी का आधार कार्ड

Bihar Labour Card Online Apply 2025 : Eligibility Criteria

Bihar Labour Card Online Apply 2025 के लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा:-

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक भवन निर्माण से संबंधित कार्य करना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन के पास अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक होना चाहिए।

अगर आप उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और Bihar Labour Card Online Apply 2025 का लाभ उठा सकते हैं।

Bihar Labour Card Online Apply : Important Document

Bihar Labour Card Online Apply करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ प्रदान करने होंगे:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • नियोजन द्वारा 90 दिन का कार्य करने का प्रमाण पत्र (यदि यह प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है, तो आपको 90 दिनों के कार्य के संबंध में एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा)
  • मजदूर के परिवार के सदस्य का नाम
  • चालू मोबाइल नंबर

इन सभी दस्तावेज़ों को पूरी तरह से जमा करके आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

How To Apply Bihar Labour Card?

Bihar Labour Card Online Apply के तहत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले, आपको bocw.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा,
  • होम पेज पर जाने के बाद, Labour Registration के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब Apply For New Registration पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, आवेदक का आधार कार्ड नंबर और नाम डालकर आधार सत्यापन करना होगा।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • जिसके बाद लेबर कार्ड के लिए ₹50 का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • अंत में, आपकी जानकारी को श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा
  • और फिर आपका लेबर कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना Bihar Labour Card Online Apply कर सकते हैं और इसके लाभों का उपयोग कर सकते हैं।

Important Links

Apply OnlineClick Here
कार्य प्रमाण पत्र
Click Here
Check Application StatusClick Here
Bihar Labour Card ListClick Here
Download Labour CardClick Here
All Schemes ApplyClick Here
Offline FormClick Here
Old Workers RegistrationClick Here
Labour Card RenewalClick Here
Labour Card Payment StatusClick Here
Official NotificationClick Here
Sarkari YojanaClick Here
Join Our Social MediaYouTube | What’s App | Telegram
Official WebsiteClick Here
For More UpdatesClick Here

निष्कर्ष:-

दोस्तों, आज के इस हिंदी आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी बिहारी मज़दूरों को Bihar Labour Card Online Apply करने की संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएं हैं साथ ही साथ लेबर कार्ड बनाने के बाद आपको किन-किन योजनाओं का बेनिफिट दिया जाएगा उसकी भी जानकारी प्रदान किये हैं। तो हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर कीजियेगा और इस प्रकार की रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को जरुर फॉलो कीजियेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top