Bihar Study Kit Yojana 2024 : दोस्तों बिहार सरकार के द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक जबरदस्त योजना की शुरुआत की गई है इस योजना से उन विद्यार्थियों को मदद मिलेगा जो विद्यार्थी किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं जैसे आप रेलवे बैंकिंग अन्य जितने भी सेक्टर है एसएससी हो गए तो उन प्रकार के सेक्टर की अगर आप पढ़ाई करते हैं तो बिहार सरकार आपको पूरी स्टडी किट उपलब्ध करवा रही है जिससे आपको जितने भी किताबें होते हैं जो भी स्टडी मटेरियल होते हैं जो भी बुक होते हैं पेन होते हैं यह सारी चीजें बिहार सरकार आपको बिल्कुल फ्री में देने जा रही है
और Bihar Study Kit Yojana 2024 के लिए हर प्रकार के कैंडिडेट को यहां पर मौका है आप इसके लिए आवेदन दे सकते हैं बाकी इन्होंने पूरी पात्रता भी बताया कि हम इस योजना का लाभ किन्हें देंगे क्या इसकी पात्रता होगी योग्यता क्या होगी वो पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढियेगा और पसंद आए तो प्लीज इसे शेयर जरूर करें ऐसे लगातार अपडेट के लिए WhatsApp चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूले क्योंकि आगे भी इस प्रकार की जो भी अपडेट होगा मैं देने का काम करूंगा
Bihar Study Kit Yojana 2024 : Overall
Name Of The Department | श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार |
Name Of The Scheme | Study Kit Yojana |
Name Of The Article | Bihar Study Kit Yojana 2024 |
Type Of Article | Sarkari Yojana |
Apply Mode | Offline |
Charge | Free |
Live Status | Apply Start |
Official Website | Click Here |
Detailed Information | Please Read The Article Completely |
बिहार के विधार्थियों के लिए जबरदस्त योजना ऐसे करे आवेदन जाने पुरी जानकारी
Bihar Study Kit Yojana 2024 का नोटिफिकेशन 24/10/2024 के डेट में जारी किए गए हैं देखेंगे बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग निर्देशांक बिहार पटना के द्वारा जारी किया गया है इसमें देखेंगे विषय श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में निदेशालय नियोजन के अंतर्गत स्टडी किट के वितरण हेतु रंगीन विज्ञापन प्रकाशित को लेकर इन्होंने जारी किया है मतलब कि यह जो नोटिस है इसलिए जारी किया है कि इसको हर न्यूज़ अखबार में या हर जगह इसको प्रकाशित की जाए ताकि लोग Bihar Study Kit Yojana 2024 का बेनिफिट ले सके
अब साथियों देखिए Bihar Study Kit Yojana 2024 के बेनिफिट के लिए मैं इसका डिटेल नोटिफिकेशन भी डाउनलोड किया हूं जिसमें भी पूरी जानकारी बताई गई है जैसे यहां पर देखिए आवश्यक सूचना स्टडी किट योजना योजना का जो नाम होगी यह स्टडी कीट योजना होने वाली है इसमें लाभ किनको मिलेगा तो बताया गया है कि प्रदेश के युवाओं को असर्वजनिक क्षेत्रों में रोजगार हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी किट निशुल्क प्रदान दिया जाएगा
न्यूनतम 6 माह पूर्व आपका निबंधन होना चाहिए
जैसा कि मैंने बताया है कि प्रतियोगी परीक्षा में बहुत सारे परीक्षा आते हैं रेलवे बैंकिंग एसएससी अन्य जितने भी बीपीएससी यूपीएससी जो भी आप करते हैं आप जब रजिस्ट्रेशन करवाएंगे तो यह सारी जानकारी आपसे पूछी जाएगी उस प्रकार की जो अ कीट हैं स्टडी कीट आपको उपलब्ध करवाई जाएगी अब इसके लिए योग्यता क्या है तो योग्यता इन्होंने बताया है कि नियोजनालय में न्यूनतम 6 माह पूर्व आपका निबंधन होना चाहिए
अब यह नियोजनालय कहां होता है साथियों तो समझिए आपके जो जिला होते हैं आपके जिला में डीआरसीसी ऑफिस होते हैं हर जिला में यह डीआरसीसी ऑफिस होते हैं वहां जाइए वहां रजिस्ट्रेशन करवाइए अगर आपने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाया है तो आपके लिए अच्छी बात होगी क्योंकि इन्होंने 6 माह पूर्व से ही रजिस्ट्रेशन मांगा पुराना रजिस्ट्रेशन होना चाहिए तो उन कैंडिडेट के लिए मौका है अगर मान लीजिए अभी तक आपने नहीं करवाया तो करवा लीजिए क्योंकि योजना जब धरातल पर आ चुकी है तो फिर इसके लिए जो भी स्टडी किट है फिर मिलेगी तो फिर आपको अगली बार Bihar Study Kit Yojana 2024 का बेनिफिट मिले मिलेगा तो आप इसमें रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए
बेनिफिट उन्हीं को मिलेगा जो बिहार राज्य के मूल निवासी होंगे
डीआरसीसी ऑफिस जाकर दूसरा चीज यह है कि इसका बेनिफिट उन्हीं को मिलेगा जो बिहार राज्य के मूल निवासी होंगे तीसरा चीजें इन्होंने बताया है कि जो लाभुक होंगे जो कैंडिडेट होंगे उन्हीं को इसका बेनिफिट मिलेगा जिनकी परिवार की जो आय होगी वह ₹1,80,000 से ज्यादा नहीं होगा इससे कम होगा तभी आपको इसका बेनिफिट जो है आपको मिलेगा इसके अलावा बताया गया है कि अभ्यार्थी द्वारा सरकारी सेवा संबंधित परीक्षा हेतु आवेदन का साक्षर प्रस्तुत करना होगा
इसका यह मतलब हुआ साथियों कि अगर मान लीजिए आप कहेंगे कि हम सर रेलवे की तैयारी करते हैं तो रेलवे के लिए आपको दिखाना होगा कि रेलवे के आपने किस भर्ती का फॉर्म भरा है जैसे मान लीजिए आपने एनटीपीसी का फॉर्म भरा है टेक्निशियन का भरा है एलपी का भरा है तो उसका साक्ष्य दिखाना होगा कि हमने इस भर्ती का फॉर्म भरा है तो उससे संबंधित जो भी स्टडी कीट हैं आपको गवर्नमेंट उपलब्ध करवाएगी यह ध्यान रखिएगा Bihar Study Kit Yojana 2024
Bihar Study Kit Yojana 2024
तो जो भी प्रिंट आउट होगा उसको भी अपने पास रखिएगा इसके लिए उम्र सीमा जो रखा गया जो परीक्षा के लिए मापदंड है उसके अकॉर्डिंग होगा इसका क्या मतलब हुआ कि जैसे मान लीजिए आप एनटीपीसी का फॉर्म भरे हैं तो एनटीपीसी का आप जानते होंगे इसमें 18 साल चाहिए मिनिमम और मैक्सिमम 37 साल तो उसी अकॉर्डिंग आपका 18 से साल से 37 साल बाकी अगर मान लीजिए आप बीपीएससी का फॉर्म भर रहे हैं तो उसके लिए 21 साल से 37 साल होता है अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग होता है तो जो भी जिस भर्ती के लिए उम्र सीमा निर्धारण होगा वही इसमें लागू होगा यह भी ध्यान रखिएगा
Bihar Study Kit Yojana 2024 : किताबें जो भी है उपलब्ध होगी
बाकी छह नंबर पॉइंट में इन्होंने बताया है कि लाभुकों के चयन में दिव्यांग जन जो भी ट्रांसजेंडर है अनुसूचित जाति है अनुसूचित जनजाति है आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग & अति पिछड़ा वर्ग के लोग हैं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोग हैं महिला है सभी को यहां पर आवेदन करने का मौका है और इसमें महिलाओं की प्राथमिकता पहले दी जाएगी मतलब कोई लड़की अगर आवेदन करती है तो पहले उनको प्राथमिकता मिलेगा तो हर प्रकार के लोगों को यहां पर जो है आवेदन करने का मौका है आप जरूर इसके लिए आवेदन दीजिए इस प्रकार आपको जो है किताबें जो भी है उपलब्ध होगी हो सकता है
आपके लिए गवर्नमेंट इस प्रकार कंप्यूटर की भी व्यवस्था करवाए कहीं जाकर आप पढ़ सके ऐसा भी हो सकता है तो आप Bihar Study Kit Yojana 2024 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यहां पर इन्होंने बताया भी है कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने नियोजनालय जो है वहां संपर्क करें वहां पर आपको और भी जानकारी बता दी जाएगी और रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको वहां पर पूरी फॉर्म देगी फॉर्म को आप जमा करेंगे उसमें आपको इनकम सर्टिफिकेट भी मांगेगा आपका आवासीय प्रमाण पत्र मांगेगा आप किस परीक्षा का फॉर्म भर रहे हैं और उसका प्रिंट आउट भी आपको साक्षा के रूप में दिखानी होगी
डीआरसीसी ऑफिस जाकर इसके लिए आवेदन कर लीजिए
तो यह सारी चीजें आपको प्रस्तुत करने की जरूरत है और हो सकता है आपसे जाति प्रमाण पत्र भी यह लोग मांगे आधार कार्ड मांगे फोटो मांगे मोबाइल नंबर मांगे तो यह सारी चीजें ले जाकर आप डीआरसीसी ऑफिस जाकर इसके लिए आवेदन कर लीजिए और अ जो भी विस्तृत जानकारी है जो भी आपके मन में कुछ भी डाउट है आप वहां जाकर पूछ भी सकते हैं क्योंकि हर डीआरसीसी में साथियों एक चीज खास होती है कि वहां पर पूछ तास केंद्र होता है जहां पर आप अपने तमाम समस्या को रख सकते हैं जो भी आपकी परेशानी हो रही है जो भी समझना है वह सारी चीजें वह लोग बताते हैं
Important Link
Sarkari Yojana | Click Here |
Join Our Social Media | YouTube | What’s App | Telegram |
Official Website | Click Here |
For More Update | Click Here |
निष्कर्ष:-
उम्मीद करता हूं Bihar Student Study Kit Yojana 2024 के बारे में आपने पूरी जानकारी समझा होगा कैसे बेनिफिट मिलेगा उसके बारे में भी मैंने जानकारी दिया बाकी हो सकता है इन द फ्यूचर इसका ऑनलाइन पोर्टल आए ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका मिले तो मैं आपको जरूर Bihar Study Kit Yojana 2024 का डिटेल वीडियो दूंगा या कोई भी और अपडेट आए तो मैं उसका भी अपडेट आपको जरूर दे दूंगा बाकी ऐसे अपडेट के लिए हमारे साथ WhatsApp Channel से जुड़े सबसे पहले दे देता हूं धन्यवाद जय हिंद